कमलनाथ ने सिंधिया को बताया अपना मित्र, साथ ही कह दी कुछ चौकाने वाली बात –
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Kamalnath ने पत्रकार वार्ता में अपने मन की बात संझा की, उन्होंने कहा अपने 40 साल से अधिक राजनितिक जीवन में मैंने हमेशा से प्रदेश के एक एक नागरिक की बारे में सोचा है. साथ ही मुझे यकीन था की सिंधिया और परिवार राज घराने से हैं, और जनता के तकलीफ को समझते है, इसी कारण में निश्चिंत होकर प्रदेश के अलग हिस्सों में काम करता रहा, ये सोचकर की ग्वालियर की कमान सही हाथों में है, लेकिन मेरी ये सोच भूल के रूप में साबित हुई. सिंधिया परिवार ने हमेशा से Gwalior, Chambal का शोषण किया है, और आज़ादी के समय मध्यप्रदेश को लोग ग्वालियर से जाना करते थे, लेकिन आज के समय एक बिछड़े शहरो में ग्वालियर का नाम सबसे ऊपर आता है.
सिंधिया को बताया अपना मित्र –
Interview के दौरान कमलनाथ ने कहा सिंधिया उनके अच्छे मित्र रहे है, और राजनीती सीखने में काफी तेज है, लेकिन राजनीती में अपनी छवी और सम्मान का बहुत महत्व होता है, और सालो जनता की सेवा करके हासिल किया जाता है, लेकिन सिंधिया ने अपनी छवी और सम्मान दोनों ही जनता के बीच खो दिया है.
कमलनाथ ने कहा आज की जनता जागरूक है, सब समझती है और वोट सिर्फ और सिर्फ विकास, निवेश,नौकरी ,रोजगार, और बीके हुए विधायक के खिलाफ होगी नाकी सिंधिया के नाम पर जिन्होंने पिछले 50 साल में ग्वालियर का नाम सबसे ऊपर से सबसे नीचे ला दिया।