BhopalMadhya Pradesh

कमलनाथ ने विधायकों से कहा- वादा करो हमेशा कांग्रेस में ही रहोगे

भोपाल. मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के भाजपा में जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी में एकता के लिए कवायद शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में कुछ दिनों में विधानसभा उपचुनाव भी होने वाले हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और पूर्व सीएम कमलनाथ ने पार्टी विधायकों को शपथ दिलवाई है। उन्होंने विधायकों से कांग्रेस पार्टी में ही रहने की शपथ ली है कि ‘वादा करो हमेशा कांग्रेस पार्टी में ही रहोगे।’

विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ ने विधायकों को पार्टी में ही रहने की शपथ दिलाई। पीसीसी प्रमुख कमलनाथ ने विधायकों से कहा अब कोई भी पार्टी से नहीं टूटेगा। पूरी शिद्दत से कांग्रेस सरकार की वापसी में एकजुटता से सारे विधायक जुटेंगे। सभी को कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा। सभी विधायकों ने हाथ ऊपर कर कांग्रेस में रहने की शपथ ली.

विधायकों से वन-टू-वन चर्चा


पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई। इसमें विधायकों की मन की थाह लेने की कोशिश की गई। पूर्व सीएम कमलनाथ ने विधायकों से वन-टू-वन चर्चा की। पूर्व सीएम ने विधायकों से कहा कि भाजपा के छलावे में मत आना। भाजपा के पद और पैसे के लालच में किसी को नहीं आना चाहिए। कांग्रेस विधायकों से संपर्क करने वाले सभी भाजपा नेताओं के नाम उजागर करेगी।

कमलनाथ बोले- हमारा उद्देश्य पार्टी मजबूत करना


पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- मेरा उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है। इसीलिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फैसला किया कि मैं आप लोगों के बीच रहूंगा और जनता के बीच भाजपा सरकार के धोखे को पहुंचाया जाएगा। छिंदवाड़ा तक नहीं गया और 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया। कमलनाथ ने सभी विधायकों से कहा कि आप सभी हौसला बनाए रखें। कांग्रेस ने 1977 का दौर भी देखा। उसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, उनको हराकर सोनिया गांधी ने धमाकेदार वापसी की थी। कांग्रेस विधायकों को निराश नहीं होना है, बल्कि जीत के लिए मजबूती से आगे बढ़ना है।