BhopalMadhya Pradesh

कमलनाथ ने कहा- हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा कि हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पूरा प्रयास किया। मैं उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूं।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 19 सीटों पर बहुमत मिला जबकि कांग्रेस के हिस्से 9 सीटें आईं।
मध्य प्रदेश में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कमलनाथ ने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पुरा प्रयास किया। मै उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूँ। उम्मीद करता हूँ कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी, युवाओं को रोजगार देगी, महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी, हम जनादेश को स्वीकार कर विपक्ष का दायित्व निभाएंगे , प्रदेश हित और जनता के हित के लिए सदैव खड़े रहेंगे , संघर्षरत रहेंगे। इन परिणामो की हम समीक्षा करेंगे।

नतीजे आने से पहले कमलनाथ ने कहा था – जनतंत्र का फैसला स्वीकार किया जाएगा. नतीजों पर नजर रखने के लिए कमलनाथ सुबह से प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए थे. लेकिन नतीजे फेवर में न आते देख वो दोपहर 12:00 बजे वहां से अपने घर के लिए रवाना हो गए. प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि लोकतंत्र का फैसला माना जाएगा.