BhopalDabraMadhya Pradesh

कमलनाथ ने कहा- जनता ने तय किया कि इमरती देवी को घर बिठाना है

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास में विपक्ष के तौर पर हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं होने देंगे। उपचुनाव में हार पर बोले- हम समीक्षा करेंगे। ग्वालियर-चंबल में बड़ी बढ़त पर सिंधिया का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें समीक्षा करनी चाहिए। इमरती देवी की हार पर कमलनाथ ने कहा कि ‘जनता ने तय किया कि इमरती देवी को घर बिठाना है तो उन्होंने किया।‘
इधर, 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में अपेक्षित नतीजे न आने पर कांग्रेस अब मंथन की मुद्रा में आ गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बैठक में सभी विधायकों, हारे हुए प्रत्याशी के साथ ही उपचुनाव के सभी प्रभारियों और कांग्रेस उम्मीदवारों को भी बैठक कर फिर से जनता के लिए काम करने का आह्वान किया है।

ग्वालियर-चंबल में नई कांग्रेस का उदय
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘मालवा-निमाड़ बुंदेलखंड क्षेत्र में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए। कांग्रेस जन एक हो कर लड़े कहीं भी गुटबाजी की कोई शिकायत नहीं आई। सभी कांग्रेस जनों को धन्यवाद। जिन मतदाताओं ने हमें मत दिए उनके प्रति आभार। मप्र में हुए उपचुनाव में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए उसका विश्लेषण होना चाहिए। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में 16 में से 7 हम जीते भांडेर में फूल सिंह बरैया जी केवल 171 वोट से पीछे रह गए। लोग समझते थे सिंधिया जी के जाने के बाद कांग्रेस समाप्त हो जाएगी पर नई कांग्रेस खड़ी हो गई।’