BhopalMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश कांग्रेस दफ्तर हुआ राममय, कमलनाथ ने कहा- राजीव गांधी भी चाहते थे राम मंदिर का निर्माण हो

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर जन्मभूमि के निर्माण के लिए भूमि पूजन के दिन मध्यप्रदेश कांग्रेस राममय हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस अवसर पर कहा कि राजीव गांधी जी ने 1985 में श्रीराम मंदिर का ताला खोला था और यह भावना उस समय से ही जुड़ी थी। उन्होंने 1989 में कहा था कि रामराज्य लाऊंगा, राम मंदिर बनना चाहिए। यह कोई आज की बात नहीं है और आज इसका कोई श्रेय लेने की कोशिश करे तो यह गलत है।
कमलनाथ ने कहा कि मुझे तो खुशी होती, अगर आज जो निर्माण शुरू हुआ है, उसमें अपने देश का हर मुख्यमंत्री होता, अपने देश की हर जाति के प्रतिनिधि होते, हर धर्म के लोग होते। क्योंकि यह देश किसी एक का नहीं है, उत्तर का नहीं है, दक्षिण का नहीं है, पूर्व का नहीं है, पश्चिम का नहीं है।

कमलनाथ ने कहा, “हमारे देश की पहचान विभिन्नता से है, अनेकता में एकता से है। हमारे देश में कितने धर्म है, कितनी भाषाएं हैं, कितनी जातियां है, कितने देवी- देवता हैं, यह विश्व के किसी देश में नहीं है? यदि ऐसा किया जाता तो यह देश का नहीं, विश्व का कार्यक्रम होता। पूरा विश्व देखता कि पूरा भारत एक मत से इसके पीछे खड़ा है।”

कांग्रेस कार्यालय के सामने भगवान श्रीराम की विशाल होर्डिंग


बुधवार को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन के पावन अवसर को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मुख्यद्वार पर भगवान श्री राम की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर आरती कर, भगवान श्रीराम का पूजन किया।


प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया। रंगारंग आतिशबाजी इस अवसर पर की गयी। पूरे कार्यालय को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया। इस अवसर पर बैंड की धुन पर मधुर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति होती रही। पूरा कांग्रेस कार्यालय जय-जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा। पूरे कार्यालय के भवन पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाकर खुशी व हर्ष जाहिर की गयी।