BhopalMadhya Pradesh

कमलनाथ बोले, देश के स्वर्णिम इतिहास में हेडगेवार-दीनदयाल का कोई योगदान नहीं

मध्य प्रदेश में मेडिकल के छात्र अब आरएसएस और जनसंघ के संस्थापकों की जीवनी पढ़कर डॉक्टर बनेंगे. शिवराज सरकार के इस फैसले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने आपत्ति जताई है. पीसीसी चीफ ने नसीहत दी है कि स्वास्थ्य जैसे पवित्र पेशे में बीजेपी अपना एजेंडा न थोपे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस फैसले को जायज करार देते हुए कहा है कि वे देश के लिए आदर्श हैं.

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘बीजेपी शुरू से ही अपनी विचारधारा और अपने खास एजेंडे को लोगों पर थोपने का काम करती रहती है, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हो. पूरा देश जानता है कि बीजेपी के लोगों का आजादी के संघर्ष से लेकर, देश के स्वर्णिम इतिहास में कोई योगदान नहीं है. लेकिन बीजेपी इतिहास को तोड़ने मरोड़ने और अपनी विचारधारा को थोपने का काम करती रहती है.’

कांग्रेस नेता ने पूछा है कि हेडगेवार और दीनदयाल ने देश की आजादी के संघर्ष से लेकर देश के विकास में ऐसे कौन से उल्लेखनीय कार्य किए हैं जो इनके विचारों से पवित्र स्वास्थ्य के पेशे के छात्रों को अवगत कराया जाए? उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार निष्पक्ष भावना से महापुरुषों के विचारों से छात्रों को अवगत कराने का काम करें ना कि अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति व खास विचारधारा के एजेंडो को थोपने का काम करें.

कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि हेडगेवार और दीनदयाल उपाध्याय देश के लिए आदर्श हैं. शर्मा ने कहा, ‘डॉक्टरों को भी यह जानना चाहिए कि देश के किसने क्या किया है? हेडगेवार ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. यह गर्व की बात है कि देश को एक सूत्र में बांधने के लिए उन्होंने RSS की स्थापना कर बड़ा विचार देश को दिया है.’