BhopalMadhya Pradesh

कमलनाथ ने कहा, हर दागदार को बेदाग करने वाली मशीन है भाजपा

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कमलनाथ ने शिवराज के बेदाग वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हर दागदार को बेदाग बनाने वाली वाशिंग मशीन भाजपा में भी वो दाग धूल नहीं सकते। दुनिया भर में अब तक ऐसी कोई वाशिंग मशीन नहीं बनी है जो इन दागदारों के दाग धो सके। कमलनाथ ने कहा कि जो बेदाग थे वो बेदाग रहेंगे और जो दागदार हैं वो दागदार ही रहेंगे इसकी गवाह खुद जनता है।
शिवराज और कमलनाथ एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को नालायक कहा था। फिर कांग्रेसी नेता ने शिवराज को भूखा-नंगा कहा। इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि नारियल लेकर चलते हैं और जहां पर मन करता है फोड़ देते हैं। सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री जैसे आरोप लगा चुके हैं।
इसके जबाब में सीएम शिवराज भी कमलनाथ को किसानों का कर्ज नहीं माफ करने और उद्योगपति होने के आरोप लगाते रहे। गुरुवार को कमलनाथ ने सागर में शिवराज को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मंच पर आ जाएं और बहस कर लें।