कमलनाथ बोले- शिवराज, शाहरुख और सलमान से भी बड़े एक्टर, सेवा करते हैं दिखावा
सागर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में जनसभा को संबोधित किया। कमलनाथ यहां पारुल साहू के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज मंच पर लेट जाते हैं। ये इतनी अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं कि मुंबई जाकर शाहरुख और सलमान को भी एक्टिंग में मात दे सकते हैं। अच्छा होगा वे मुंबई जाकर एक्टिंग में मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं, कभी कहते हैं मैं मामा हूं। शर्म आनी चाहिए 15 साल आपने झूठ बोला।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी गोविंद राजपूत को चेतावनी देते हुए कहा कि जितनी चाहे राजनीति कर लें, लेकिन 3 तारीख को जनता जवाब दे देगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि 15 साल तक शिवराज सिंह किसान, बेरोजगार और आम जनता को मूर्ख बनाते रहे। युवा बेरोजगार हैं, किसान परेशान हैं। 11 महीने की कांग्रेस सरकार में मैंने उद्योग, युवाओं को रोजगार, किसानों को फसल का उचित मूल्य देने के लिए प्रयास किये।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है. हम सब मिलकर सुरखी व सागर के विकास की इबारत लिखेंगे।
सीएम शिवराज के मंच पर घुटने के बल बैठने कमलनाथ ने कसा था तंज
पूर्व सीएम कमलनाथ ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुवासरा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान मंच पर घुटनों के बल बैठने पर तंज कसा था। सीएम शिवराज वहां मंच घुटने के बल नीचे बैठ गए और मंदसौर-नीमच जिले की जनता को प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया था। जिसके पलटवार में कमलनाथ ने उन्होंने बड़ा एक्टर बताया।