By-electionMadhya PradeshMorena

मंच से उतरकर भीड़ के बीच पहुंचे कमलनाथ; बोले- जनता ने महाराजा से आजादी तो ले ली, अब समय है माफियाओं से आजादी लेने का

मुरैना। मुरैना के सुमावली में सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निशाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे। उन्होंने कहा- चंबल की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने उनको गुलाम समझने वाले महाराजाओं से आजादी पा ली। उनसे तो आजादी पा ली, लेकिन अब समय आ गया है कि माफियाओं की गुलामी से भी हमें छुटकारा पाना है।
कमलनाथ ने आगे कहा- मैंने अपनी सरकार में माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया था। सब जानते थे कि इसमें यहां के भाजपा प्रत्याशी का भी नाम सामने आने वाला था और वे यह भी जानते थे कि कमलनाथ को कोई डरा नहीं सकता, दबा नहीं सकता, किसी दबाव-प्रभाव में नहीं ले सकते, इसीलिए इन जैसे लोगों ने भाजपा के साथ मिलकर सौदेबाजी की।
मंच से उतरकर जनता के बीच पहुंचे
कमलनाथ मंच से नीचे उतरकर लोगों से मिलने पहुंचे। सुमावली में सभा के दौरान वे मंच से उतरकर लोगों से मिले।

‘शिवराज को मुझसे माफी मांगना चाहिए’
कमलनाथ ने कहा- शिवराज सिंह चौहान मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। वह अच्छी तरह सुन लें, मुझ पर इतने वर्ष के राजनीतिक जीवन में आज तक कोई उंगली नहीं उठा सका। मेरा राजनीतिक जीवन बेदाग है। मेरा नाम ना कभी डंपर घोटाले से जुड़ा, ना व्यापम घोटाले से जुड़ा और ना किसी ई-टेंडर घोटाले से जुड़ा।
मुझे लगा था कि सत्ता से बाहर होकर शिवराज जी सुधर जाएंगे, झूठ बोलना बंद कर देंगे लेकिन उनका झूठ बोलना अभी भी जारी है। उन्हें तो झूठे आरोपों के लिए मुझसे मंच पर आकर सार्वजनिक माफी मांगना चाहिए।
‘शिवराज के भगवान तो माफिया और मिलावटखोर हैं’
कमलनाथ ने कहा- शिवराज कहते हैं कि जनता मेरी भगवान है। अरे शिवराज, आप कितनी भी कलाकारी कर लीजिए, जनता के सामने घुटने टेक बैठ जाइए, लेकिन जनता सब समझती है कि आपके भगवान तो माफिया और मिलावटखोर हैं।