BhopalBy-electionMadhya PradeshPolitics

पहले ही रोड शो में कमलनाथ को मिला जनता का अपार समर्थन, जानिये क्या रहा इस समर्थन का कारण

आज ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोड शो से कांग्रेस ने उपचुनाव के प्रचार प्रसार की औपचारिक शुरुआत कर दी. बताया जा रहा है कि ग्वालियर में इस तरह का रोड शो अभी तक नहीं हुआ था. इस रोड शो में बेतहासा भीड़ थी. भीड़ का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उत्साही जनता को रोकने के लिए पुलिस को मेहनत करनी पड़ी. ग्वालियर वासियों की माने तो इस रोड शो के आगे बीजेपी का सदस्यता अभियान कमजोर था.

अब सवाल है कि ऐसा क्या था कि आज के रोड शो में कमलनाथ व कांग्रेस को जनता का इस कदर समर्थन प्राप्त हुआ. वैसे तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन कुछ मुख्य कारण निम्नलिखित भी हैं –

ग्वालियर को इंडस्ट्री हब बनाने का सपना

2018 में सरकार आते ही कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर को इंडस्ट्री हब बनाने की तरफ काम करना शुरू कर दिया था. जिससे जिले में देश के साथ विदेशों की कई कंपनियां यहां अपनी फैक्ट्रियां स्थापित करतीं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलता और वो अन्य राज्यों में पलायन नहीं करते.

ग्वालियर में फ़िल्म सिटी का सपना

ग्वालियर मध्यप्रदेश का एक ऐतिहासिक जिला है. यहां बॉलीवुड समेत देशभर की तमाम फ़िल्म इंडस्ट्री आकर काम करने को उत्सुक थीं. इससे स्थानीय युवाओं व कामगारों को रोजगार भी मिलता और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलता.

किसानों की ऋण माफ़ी

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पहले चरण में 8 महीने में 20 लाख, 10 हजार 690 किसानों का कर्ज माफ किया गया. पहले चरण में किसानों का 7 हजार 9 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किया गया है इसके साथ साथ सरकार ने किसानों को फसल बेचने पर 2 लाख नगद भुगतान का फैसला किया. कमलनाथ सरकार नें गेहूं का समर्थन मूल्य दो हजार रुपए दे रही थी.

पौने दो लाख अध्यापकों को दीपावली का तोहफा

मध्य प्रदेश सरकार ने एक लाख 84 हजार अध्यापकों को दीपावली का तोहफा दिया जायेगा. इन अध्यापकों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा. अध्यापकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में अध्यापकों को यह लाभ देने का वादा किया था.

प्रदेश में स्टीम शिक्षा पद्धति लागू करने की तैयारी

कमलनाथ सरकार प्रदेश में स्टीम शिक्षा पद्धति लागू करने की तैयारी में है. इस प्रणाली को अमेरिका, रूस, फिनलैंड, ब्रिटेन, साउथ कोरिया जैसे देशों ने अपनाया है.
भोपाल में आयोजित स्टीम कॉनक्लेव में सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की ज़रूरत बताई.

नए उद्योगों के लिए 31 हजार 500 करोड़

सरकार के मुताबिक इस साल जनवरी से लेकर सितंबर तक राज्य में नए उद्योगों के लिए 31 हजार 500 करोड़ का काम शुरू हुआ है. कमलनाथ सरकर के कामकाज से एक लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है. उम्मीद है कि नए एक लाख 5 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट के बाद आगे दो लाख लोगों को रोजगार मिला.

इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया का गद्दारी फैक्टर इस रोड शो में भीड़ जुटाने का एक बड़ा कारण रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले विधानसभा चुनावों में जनता ने कांग्रेस और कमलनाथ को वोट किया था, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर की जनता से दग़ा करके बीजेपी से जा मिले. जनता ने इस रैली से सिंधिया के प्रति अपना गुस्सा भी जाहिर किया है.