BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

LPG सिलेंडर के बढ़े दाम तो केंद्र सरकार पर भड़के कमलनाथ, ‘जब कांग्रेस की सरकार थी तो…’

भोपाल : केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार (7 अप्रैल) को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है. सरकार ने उज्ज्वला योजना और आम उपभोक्ताओं दोनों के लिए ही ये कीमत बढ़ाई है. वहीं अब इस कीमत बढ़ोतरी के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपया की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महंगाई का चाबुक चलाया है. भोपाल में अब सिलेंडर की कीमत 858.50 रुपये हो जाएगी. देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था, दाल, सब्जियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महंगा है.” 

‘आम आदमी की पीड़ा का उड़ाया मजाक’
उन्होंने आगे लिखा, “अलग अलग संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का खर्च नहीं उठा पा रहे. ऐसे में सरकार को महंगाई में राहत देने का कोई कदम उठाना चाहिए था. लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महंगा करके आम आदमी की पीड़ा का मजाक उड़ाया है.

‘बढ़ी हुई कीमतें वापस ले सरकार’
पूर्व सीएम ने ये भी लिखा, “जनहित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए. मैं केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहता हूं कि केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी. वर्तमान सरकार ने जानबूझकर सब्सिडी समाप्त की और धीरे धीरे गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंचा दिए. यह पूरी तरह से जन विरोधी कदम है.”

भोपाल में कितनी होगी कीमत?
बता दें कि बढ़े हुए दाम के बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये होगी. वहीं उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए 503 रुपये की जगह 553 रुपये चुकाने होंगे. ये कीमतें सोमवार (7 अप्रैल) रात 12 बजे से लागू होंगी.