कमलनाथ-दिग्विजय बूढे शेर, शिवराज-सिंधिया जवान टाइगर
भोपाल। लगता है मध्यप्रदेश की राजनीति में टाइगर वाला बयान लंबा चलने वाला है। भाजपा के नेता और मंत्री सिंधिया को टाइगर बनाने में लगे हुए हैं वहीं इस बयान पर घेरने वाले कांग्रेस के नेताओं पर भी प्रहार कर रहें हैं।
टाइगर प्रकरण में ताजा बयान शिवराज के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिया है। भूपेंद्र सिंह के अनुसार हमारे दोनों टाइगर युवा है।. उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय की ओर इशारा करते हुए कहा, ”कांग्रेस के दोनों टाइगर बूढ़े हो गए हैं। जहां दो युवा टाइगर होंगे और दो बूढ़े टाइगर होंगे तो जीत किसकी होगी सब जानते हैं।”
भूपेंद्र सिंह ने कहा, ”बीजेपी का हर कार्यकर्ता टाइगर है. सिंधिया जी भी टाइगर हैं और शिवराज जी भी टाइगर हैं. ये भाजपा के टाइगर हैं, कांग्रेस के नहीं हैं। हम सब टाइगर हैं.” शिवराज मंत्रिमंडल मे सिंधिया के दबदबे और कई बीजेपी नेताओं के मंत्री नहीं बन पाने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कहीं कोई विरोध नहीं है. सभी ने निर्णय का स्वागत किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा उपचुनाव अभियान के आगाज पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हर राजनीतिक दल तैयारी करता है। कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारी कर रही है, हमारी अपनी तैयारी चल रही है।