BhopalMadhya Pradesh

वेंडर्स से स्वनिधि योजना पर कमलनाथ ने सरकारी योजना का राजनीतिकरण करने का आरोप जड़ा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रायसेन और ग्वालियर के वेंडर्स से स्वनिधि योजना के तहत ऑनलाइन संवाद किया। राजधानी भोपाल में भी कार्यक्रम को सुनने के लिए छह स्थानों पर इंतजाम किए गए थे। वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकारी योजना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायसेन के सांची में सब्जी का ठेला लगाने वाले डालचंद से बात की। डालचंद ऑर्गेनिक सब्जियों का ठेला लगाते हैं, वह अपने ही खेतों में सब्जियां उगाते हैं और फिर उसे ठेले में लेकर सांची में बेचते हैं। मोदी ने डालचंद के काम को क्रांतिकारी बताया।


पीएम ने डालचंद से कहा- आपकी ऑर्गेनिक सब्जी के लिए तो डॉक्टर भी लाइन में लगकर खरीदेंगे। इसके लिए बड़ा बैनर लगाना चाहिए। लोगों को ये बताना चाहिए कि आपकी सब्जी केमिकल फ्री है। डालचंद ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भोपाल से सांची आने वाले तमाम सरकारी कर्मचारी मेरे यहां से सब्जियां पैक कराकर ले जाते थे, क्योंकि उन्हें भोपाल में भी ऐसी सब्जी नहीं मिलती थी।

कमलनाथ ने कहा- ये सरकारी योजना का राजनीतिकरण है
स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत को विपक्ष ने हमला किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि जिन तीन स्थानों पर वेंडर्स से बातचीत की गई, वहां पर उपचुनाव होने हैं। ये योजना का सीधा राजनीतिकरण है।


कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि आज मध्यप्रदेश में स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स से प्रधानमंत्री मोदी जी ने संवाद किया। सरकार का दावा है कि प्रदेश में 1 लाख से ज़्यादा हितग्राहियों को इस योजना का लाभ हुआ लेकिन जिन क्षेत्रों में संवाद हुआ वो वो क्षेत्र है, जहाँ उपचुनाव होना है।

मोदी ने ग्वालियर की अर्चना से पूछा- चाट खिलाएंगी
पीएम ने ग्वालियर में चाट ठेला लगाने वालीं अर्चना शर्मा से बातचीत की। मोदी ने अर्चना से पूछा कि वह ग्वालियर आएंगे तो उन्हें चाट खाने को मिलेगी या नहीं। इस पर अर्चना ने उन्हें आमंत्रित किया और चाट खिलाने का वादा किया। पीएम ने कहा कि आपकी चाट दूसरों से कैसे अलग है। इस पर अर्चना शर्मा ने कहा कि ये तो खाने वाला ही बताएगा। अर्चना के पति ने भी पीएम से चर्चा की।

भोपाल में छह स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई गईं
ऑनलाइन संवाद के लिए भोपाल में बड़े स्तर पर तैयारी की गई थी। भोपाल के छह स्थानों पर स्ट्रीट वेंडर्स के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यहां पर बड़ी स्क्रीन पर पीएम मोदी को सुनने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को भी बुलाया गया है। इन्हीं में से पीएम मोदी कुछ वेंडर्स से बातचीत करेंगे। आत्मनिर्भर भारत में स्ट्रीट वेंडर्स को स्वनिधि योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। आईएसबीटी में नगर निगम हाल में स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में 10 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। इसमें चाट ठेला, ज्वैलरी, सब्जी और अन्य रेहड़ी वाले बुलाए गए थे। इस योजना में अब तक मध्य प्रदेश के आठ लाख वेंडर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

एमपी के इतने वेंडर्स को लाभ
भोपाल- 4748 जबलपुर- 3201
इंदौर- 3552
ग्वालियर- 3444 उज्जैन- 1083