कैलाश विजयवर्गीय बोले-भारत आज आर्थिक इंजन बन गया है, इसमें कृषि क्षेत्र का बड़ा योगदान, रॉबर्ट वाड्रा पर ली चुटकी…
भोपाल : मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 17 वीं क़िस्त जारी किये जाने पर उनकी प्रशंसा की, उन्होंने कहा ये दिखाई देता है कि मोदी जी का किसानों के प्रति कितना अनुराग है।
ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित वीरांगना बलिदान मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आये कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों के प्रति बहुत अनुराग है, वे जिस तरह से किसानों की उन्नति, उनकी समृद्धि और आमदनी दो गुनी करने के प्रयास कर रहे हैं उससे किसान खुश है, इससे देश में पर कैपिटा इनकम बढ़ी, जीडीपी बढ़ी है और भारत एक आर्थिक इंजन बन गया है इसमें कृषि क्षेत्र का बड़ा योगदान है।
कैलाश विजयवर्गीय की चुटकी – रॉबर्ट वाड्रा के जोधपुरी सूटों का क्या होगा ?
कैबिनेट मंत्री ने प्रियंका गांधी के वायनाड से लोकसभा उप चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि ये परिवारवाद का एक बड़ा उदाहरण है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुझे तो रॉबर्ट वाड्रा पर दया आ रही है, उसने बहुत सारे जोधपुरी सूट सिलवा लिए थे चुनाव लड़ने के लिए उसका क्यों होगा?
आपको बता दें कि राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली सीट दोनों जगह से चुनाव मैदान में थे और उन्हें दोनों ही जगह से जीत दर्ज की थी, दो दिन पहले राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला ले लिया, उन्होंने रायबरेली से सांसद बने रहना तय किया, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बताया कि अब उप चुनाव में वायनाड सीट से प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी होंगी उसी के बाद से भाजपा हमलावर है और इसे परिवारवाद बता रही है, और कांग्रेस पर तंज कस रही है।