कमलनाथ के सरकार बनाने के दावे पर विजयवर्गीय के बिगड़े बोल
इंदौर। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उप चुनाव की तैयारी के बीच इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम कमलनाथ को नींद न आने की समस्या बताते हुए एकबार फिर अपने बिगड़े बोल का परिचय दिया है। कभी कोरोना को नकारने वाले विजयवर्गीय एकबार फिर भाजपा के लिए मुश्किल बढ़ा दी है।
कैलाश से जब पूछा गया कि कमलनाथ ने कहा है कि 35 दिन बाद प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी। इस पर विजयवर्गीय ने तंज कसा। कहा- इस उम्र में नींद नहीं आती है तो आदमी सपने देखता है, सपने देखने में बुराई नहीं है। इस उम्र में आकर नींद कम हो जाती है, फिर रात में सपने आते हैं। उनके साथ यही हो रहा है। भाजपा की कुछ सीटों को लेकर ऊहापोह वाली स्थिति पर विजयवर्गीय ने कहा कि आज चुनाव कार्यसमिति की बैठक है, उसमें सब ठीक हो जाएगा।
कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा है कि वो हमेशा इसी तरह के बयान देते हैं ताकि वो चर्चा में बने रहें। वो खुद जानते हैं कि पार्टी में उनकी पूछ कम हो गई है। इंदौर से बाहर उनका प्रभाव नहीं रहा।