Madhya Pradesh

प्रभात झा के माफिया वाले बयान को याद दिलाने से सिंधिया की बढ़ी मुश्किलें

ग्वालियर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और ज्योतिरादित्य के बीच का तनाव एकबार फिर मध्यप्रदेश उपुचनाव में देखने को मिल सकता है। अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रभात झा समय रहते आपसी वैमनस्य नहीं भूलाते हैं तो भाजपा सरकार को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्वालियर-चंबल के मीडिया प्रभारी ने प्रभात झा को मूल्यों और सिद्धांतों वाला बताते हुए उनके द्वारा पूर्व में दिए गए बयान (जिसमें प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सबसे बड़ा माफिया कहा था।) की याद दिलाते हुए कहा है कि उम्मीद है कि आप अपने सिद्धांत पर कायम रहेंगे।

अगर प्रभात झा अपने वचन पर कायम रहते हैं तो यह सिंधिया के लिए खतरे की घंटी के साथ उनकी मुश्किलें भी बढ़ाने वाला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ग्वालियर-चंबल के मीडिया प्रभारी के. के. मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को बड़े भाई बताते हुए कहा कि आप हमेशा मूल्यों और सिद्धांतों और विचारधारा को समर्पित रहकर राजनीति करने वाला बताया है।

 प्रभात झा को ग्वालियर-चंबल संभाग का मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर बधाई देने के साथ उनकी साफगोई की के. के. मिश्रा ने तारीफ करते हुए उनके द्वारा दिए गए बयान की याद भी दिलाई। जिसमें प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सबसे बड़ा माफिया कहा था। इसके साथ ही के. के. मिश्रा ने कहा कि भाजपा आदमी की योग्यता के अनुसार उसे काम सौंपती है। इसी के अनुरूप प्रभात झा को यह नई जिम्मेदारी दी गई है। प्रभात जी साफगोई और मूल्यों की राजनीति करने वाले हैं। इसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं।

कांग्रेसी नेता के. के. मिश्रा का यह बयान भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने वाला है और सिंधिया के लिए खतरे की घंटी की साथ मुश्किलें बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। ऐसे में जब ग्वालियर और चंबल में उपचुनाव की सबसे अधिक सीटें भाजपा की नींद उड़ाने के लिए काफी है।