ज्योतिरादित्य सिंधिया के ख़ास IAS ऑफिसर ने खिंची राजधानी की चेन, आरपीएफ के जवानों पर दिखाई धौंस
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर प्रशांत मेहता आरपीएफ के जवानों से उलझ पड़े। प्रशांत मेहता ने स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस के खुलते ही ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। जिसके बाद आरपीएफ के जवान ट्रेन में दाखिल हो गए। आरपीएफ के जवानों ने जब रिटायर्ड अधिकारी से चेन पुलिंग पर आपत्ति जताई तब उन्होंने उल्टा आरपीएफ के जवानों को धौंस दिखाते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली।
यह पूरा घटनाक्रम रविवार शाम सात बजे के आसपास का है। प्रशांत मेहता राजधानी एक्सप्रेस में सवार थे। आगरा कैंट स्टेशन से ट्रेन अपने तय समय के हिसाब से स्टेशन से खुली ही थी कि प्रशांत मेहता ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन की चेन पुलिंग होने के बाद आरपीएफ के जवान तुरंत प्रशांत मेहता के कोच एच-1 में दाखिल हो गए।
आरपीएफ के जवानों ने प्रशांत मेहता से चेन पुलिंग करने का कारण पूछा तब रिटायर्ड अधिकारी ने कहा कि उनका बेटा स्टेशन पर कुछ सामान लेने गया था। लेकिन उसके कोच में चढ़ने से पहले ही ट्रेन खुल गई। जिस वजह से चेन पुलिंग की नौबत आ गई।