Bhopal

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर से रिश्ता नकली : सज्जन सिंह वर्मा

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमलावर होने के साथ कई बड़े दावे कर भाजपा को बैकफुट पर ला दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्वालियर से सिंधिया का रिश्ता नकली है।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव जब सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय लड़ते थे तो मैंने सिंधिया को जिताने के लिए वोटर्स को धमका कर वोटिंग करवाता था। कैलाश विजयवर्गीय को हराने में मेरी पूरी भूमिका रहती थी।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्वालियर से सिंधिया का रिश्ता नकली है. उन्होंने 22 अगस्त को ग्वालियर में होने वाले सिंधिया के संबोधन पर भी तंज कसा. वहां अतिथि शिक्षक भी ग्वालियर में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि क्या सिंधिया खेमे के मंत्रियों के पिछले कार्यकाल की जांच होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की अलग-अलग गाइडलाइन है। राजा महाराजाओं के लिए अलग नियम हैं. आम रियासतों के लिए अलग नियम हैं।

सिंधिया को दी सलाह

सज्जिन सिंह वर्मा ने कहा कि सिंधिया को क्वॉरंटाइन हो जाना चाहिए। हालांकि, खुद के केयरटेकर को कोरोना होने उन्होंने कहा कि घर के बाहर से ही केयरटेकर को अस्पताल भेज दिया गया था, मैं उसके संपर्क में नहीं आया.

मुख्यमंत्री की घोषणा झूठी

सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्य प्रदेश के युवाओं को नौकरी दिए जाने की घोषणा को झूठा सपना बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को झूठा सपना दिखाया है। घोषणा बहुत अच्छी और पवित्र है। ये युवाओं को भ्रमित करने वाला है। इसका प्रारूप और कब तक लागू होगा ये नहीं बताया। पहले कानून बना लेते, सपना टूटता नहीं. विकास का झूठा वादा किया। विधायकों के मांग पत्र पर ध्यान नहीं दिया।