ग्वालियर की सड़कों पर उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुराने साथी
ग्वालियर: पिछले तीन दिनों से बीजेपी सरकार व संगठन के तमाम वरिष्ठ नेता ग्वालियर में डेरा डाले हुए. सदस्यता अभियान की शुरुआत करके शिवराज सरकार और बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है. और इस कार्यक्रम से ग्वालियर-चंबल संभाग से प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी ने यहां से सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम चलाया जिसमें अब तक 10 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
इस कार्यक्रम में जहां सिंधिया कांग्रेस, कमलनाथ पर निशाना साध रहे थे और बीजेपी के कसीदे पढ़ थे तो वहीं दूसरी ओर सिंधिया के पुराने साथी और कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर कोरोना नियमों की धज्जिया उड़ाने के खिलाफ धरने पर बैठे थे. धरने पर बैठे पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सिंधिया के गुलाम ही बीजेपी जॉइन कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री ने सिंधिया के पार्टी बदलने पर कहा कि वह तो उछल कूद करते रहते हैं. पहले कांग्रेस में थे और बीजेपी में है, कल का पता नहीं कौन-सी पार्टी में चले जाएं? पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने अवैध खनन को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध खनन चरम पर है. भिंड में धरने पर भी बैठे थे, लेकिन सरकार पर उसका कोई असर नहीं हुआ उल्टा अवैध खनन और बढ़ गया. पूर्व मंत्री ने कहा कि इसके खिलाफ वह आने वाले दिनों में ग्वालियर-चंबल संभाग की तमाम नदियों का दौरा करेंगे. इसमें एकता परिषद के प्रमुख पीवी राजगोपाल, वाटरमैन राजेंद्र सिंह और कंप्यूटर बाबा भी शामिल होंगे.