EntertainmentMadhya Pradesh

पहली नजर में ही इस लड़की को दिल दे बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस में कभी बड़े नेताओं और राहुल गांधी के करीबियों में सुमार रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बदल चुके हैं. यह बदलाव उनमें 2019 के लोकसभा चुनाव की हार के बाद आया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राज घराने से आते हैं और उनकी इस इलाके अच्छी पकड़ मानी जाती है. लेकिन इसके बावजूद 2019 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन 2020 में वो खुद बीजेपी में आ गए. 2019 के चुनावों में सिंधिया के प्रचार में उनकी पत्नी प्रियदर्शनी भी सामने आईं. लेकिन वह उन्हें जीत न दिला सकीं.

शादी से पहले की दिल दे बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी की शादी साल 1994 में हुई. हालांकि कहा जाता है कि दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी. लेकिन दोनों एक-दूसरे को शादी के 3 साल पहले से ही जानते थे. दरअसल प्रियदर्शनी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहली मुलाकात साल 1991 में हुई थी. वो उन दिनों मुंबई में रहती थीं. और ज्योतिरादित्य अमेरिका में रहा करते थे. लेकिन दोनों एक बार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आये थे. वहां ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार प्रियदर्शनी को देखा और वहीं उन्हें पहली नजरों में अपना दिल दे बैठे.

परिवार की मर्जी से हुई थी दोनों की शादी

अपनी पत्नी प्रियदर्शनी के बारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार बात करते हुए बताया था कि वो पहली नजर में उनसे प्यार कर बैठे थे. वो पहले दिन से ही मान चुके थे कि प्रियदर्शनी उनके लिए ही बनी हैं. वह उन्हीं से शादी करना चाहेंगे. उन्हें मालूम था कि प्रियदर्शनी मुंबई में रहती हैं. उन्होंने प्रियदर्शनी के बारे में अपने परिवार को बताया और दोनों के परिवार की अनुमति के बाद उन दोनों की शादी हुई.

आपको बता दें कि प्रियदर्शनी राजे के पिता कुमार संग्राम सिंह गायकवाड़ बरोड़ा राजघराने से आते हैं. एक वक़्त यह राजघराना देश के अमीर राजघरानों में आता था. उनकी मां भी नेपाल के राजघराने से आती हैं. ऐसे में वह भी एक राजघराने की राजकुमारी हैं.