Gwalior newsMadhya Pradesh

ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब जाकर भोपाल में मिला ठिकाना

ग्वालियर: बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने दिल्ली में भले ही पुराना बंगला ना दिया हो, लेकिन प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्रियों का पड़ोसी जरूर बना दिया है. पार्टी से राज्यसभा सांसद बनने के छह महीने बीतने के बाद अब जाकर शिवराज सरकार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ठिकाना दिया है. सिंधिया अब दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के पड़ोसी होंगे. भोपाल के बी8 बंगला कॉलोनी में सिंधिया को जो बी5 बंगला एलॉट किया गया है, वो उमा भारती के ठीक बगल में है. उमा भारती का निवास बी6 है. जबकि दिग्विजय सिंह भी उसी कतार में रहते हैं.ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिस श्यामला हिल्स के इलाके में घर मिला है, वो तमाम राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है और आज भी है. इसी श्यमला हिल्स इलाके में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आवास है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का घर मुख्यमंत्री आवास के सबसे करीब है. सिंधिया को श्यामला हिल्स स्थित बी 5 बंगला अलॉट किया गया है. सिंधिया से पहले इस बंगले में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल रहा करते थे.