Madhya PradeshNational

मुश्किलों में राजधानी छोड़ भागे ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल: बाढ़ की त्रासदी झेल रहे मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाकों को असहाय छोड़ने पर कांग्रेस ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है. ग्वालियर का प्रतिनिधित्व करने वाले बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नदारद होने पर कांग्रेस ने सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अंग्रेजों के मित्र ने एक बार फिर ग्वालियर छोड़ दिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि पूरा ग्वालियर चंबल पानी पानी है, अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने फिर छोड़ी राजधानी है.

मध्य प्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी, गुना, भिंड, मुरैना और ग्वालियर ज़िले इस समय बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. हजारों लोगों को इस समय मदद की दरकार है. लेकिन ग्वालियर चंबल क्षेत्र के बड़े नेताओं में से एक माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने क्षेत्र की जनता की कोई खोज खबर नहीं है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा सिंधिया पर हमला बोलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सिंधिया के खिलाफ आलोचनाओं की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर लोग सिंधिया की आलोचना में कह रहे हैं कि सिंधिया मध्य प्रदेश तभी आते हैं जब उन्हें अपने समर्थकों को कोई पद दिलाना होता है. इसके अलावा सिंधिया को जनता से कोई सरोकार नहीं है.