उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को बिकाऊ कहा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण विवादों में आ गया है. मेडिकल कॉलेज को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुले तौर पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल आमने-सामने आ गए हैं. एक ओर सिंधिया ने बघेल को बिकाऊ करार दिया तो वहीं कांग्रेस ने उन्हें चुप रहने की नसीहत दी है. सिंधिया पर पलटवार करते हुए बघेल ने भी कहा कि हम उनकी तरह संपत्तियों को बेचा नहीं करते.
सिंधिया के इस ट्वीट के बाद सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा की वे संपत्तियों को बेचा नहीं करते. बघेल ने ट्वीट किया, ‘चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज पर प्रकाशित एक समाचार पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वे सब निराधार है. यह प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज और सैकड़ों छात्रों के भविष्य को बचाने का प्रयास है. इससे एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने का समय बचेगा व हर साल प्रदेश को डेढ़ सौ डॉक्टर मिलेंगे.’
सिंधिया के इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें निशाने पर लिया. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तो उन्हें चुप रहने की नसीहत दी है. पटवारी ने कहा, ‘बिकाऊ/टिकाऊ जैसे शब्द आपके मुंह से सुनकर, यह संसार स्तब्ध हो जाएगा, फिर अपनी ही हंसी रोक नहीं पाएगा!.. अवसर का लाभ उठाने के लिए, निष्ठा कैसे प्रमाणित की जाए? यह देश आप ही के चरित्र के जरिए जान चुका है.’