Tech

Jio और Nokia ने मिलाया हाथ, 5399 रु में मिलेगा नया स्मार्टफोन, साथ मे मिलेगा 4000 रु का एक्स्ट्रा फायदा

Reliance Jio और Google द्वारा मिलकर बनाए गए Ultra Affordable 4G SmartPhone यानी जिओ फोन नेक्स्ट का इंतजार थोड़ा लंबा खींच गया है।

पहले जहां यह फोन गणेश चर्तुथी कि दिन इंडिया में लॉन्च होने वाला था वहीं अब इस फोन के लिए दिवाली तक का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन जियोफोन नेक्स्ट में हुई इस देरी का फायदा सीधे नोकिया को मिलने वाला है। कंपनी ने अपने लो बजट स्मार्टफोन Nokia C01 Plus के लिए जियो से हाथ मिलाया है और Jio Exclusive offer के तहत इस फोन को सिर्फ 5,399 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जिसके साथ ही 4,000 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट भी प्राप्त होंगे।

Nokia Jio Exclusive offer

इस Jio Exclusive offer का फायदा Nokia C01 Plus स्मार्टफोन के साथ उठाया जा सकता है। नोकिया सी01 प्लस स्मार्टफोन खरीदने वाले जियो यूजर्स को कंपनी की ओर से सीधे 10 प्रतिशत का प्राइस सपोर्ट दिया जा रहा है, यानी फोन की वास्तविक कीमत 5,999 रुपये में से 10 प्रतिशत रकम ग्राहकों को वापिस मिल जाएगी। इसके अलावा जियो अपने कस्टमर्स को 249 रुपये का रिचार्ज कराने पर 4,000 रुपये के एक्स्ट्रा फायदे भी दे रही हैं। इन बेनिफिट्स में Myntra, PharmEasy, Oyo और MakeMyTrip के डिस्काउंट कूपन व वाउचर शामिल रहेंगे।