BhopalMadhya Pradesh

जीतू पटवारी ने कहा – पैसे भी देंगे और वोट भी नहीं मिलेगा

इंदौर। मध्य प्रदेश में होने वाले 26 सीटों के लिए उपचुनाव से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मंगलवार को कहा, मुझे शिकायत मिल रही है कि उपचुनाव में धन का खूब इस्तेमाल हो रहा है और आगे भी होगा। सरकार का भी जमकर उपयोग किया जाएगा। गरीब बस्तियों के साथ अन्य जगहों पर जमकर धन का उपयोग हो रहा है, लेकिन मेरा वादा है कि लोग इनसे रुपए ले भी लेंगे और वोट भी नहीं देंगे। मैंने जो लोगों को अब तक समझा है, उसी अनुभव के आधार पर कह रहा हूं।

प्रेमचंद गुड्डू भी साध चुके हैं सिलावट पर निशाना
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी मंत्री तुलसी सिलावट पर भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा कि सांवेर की जनता की उन्होंने कभी सुध नहीं ली। अब उन्हें जनता याद आ रही है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना संक्रमण ने प्रदेश में दस्तक दी थी, तब वे स्वास्थ्य मंत्री थे और बेंगलुरु के रिसोर्ट में सरकार गिराने में लगे थे। अब उपचुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी। कांग्रेस की उपचुनाव में जीत तय है। जनता पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है।

कांग्रेस ने शुरू किया घर-घर महादेव अभियान
सांवेर विधानसभा में कांग्रेस ने हर-हर महादेव, घर-घर महादेव अभियान शुरू किया है। इसमें पहले दिन 15 हजार परिवारों को शिवलिंग का वितरण किया। घर-घर में पूजन किया गया। विधानसभा में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अभी तक 65 हजार से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

पहले दिन 11 गांवों में वितरित किए शिवलिंग
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने बताया हर-हर महादेव अभियान के आयोजक पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू हैं, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण वे अभियान में शामिल नहीं हो सके। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभियान की व्यवस्था संभाली। पहले दिन ग्राम पालिया, माता बरोड़ी, चंद्रावतीगंज, कछालिया ,धतुरिया, कुराना शिप्रा, मांगलिया, कनाडिया, खुड़ैल, कंपेल और सिवनी में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर शिवलिंग का वितरण किया गया।