जीतू पटवारी ने कहा- गद्दार ! ये बता, मध्यप्रदेश के विकास का काफिला क्यूं लूटा, सिंधिया के ‘मैं’ पर खर्च हो रहे जनता के करोड़ों रुपए
जीतू पटवारी ने कहा- गद्दार ! ये बता, मध्यप्रदेश के विकास का काफिला क्यूं लूटा, सिंधिया के ‘मैं’ पर खर्च हो रहे जनता के करोड़ों रुपए
इंदौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले जुबानी हमले भी तेज होते जा रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर शिवराज, सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व विधायकों पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया- तू इधर-उधर की बात ना कर गद्दार! ये बता कि मध्य प्रदेश के विकास का काफिला क्यूं लूटा?
वहीं, सिंधिया को लेकर लिखा – पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के दो मोटिव हैं- एक समृद्धि का, दूसरा गद्दारी का। कांग्रेस का उद्देश्य मध्यप्रदेश समृद्ध बने, प्रदेश की जनता का मोटिव इन गद्दारों को सबक सिखाना है। इन्होंने गद्दारी और लोकतंत्र की हत्या की है।
कमलनाथ की सभा में जो भीड़ उमड़ रही है। वह संकेत है कि शिवराज जा रहे हैं और कमलनाथ आ रहे हैं। यही कारण है कि शिवराजजी के चेहरे की हवाई उड़ी हुई है। वे मुद्दों पर नहीं रहना चाहते। 15 साल में क्या किया और आगे क्या करेंगे यह नहीं बताएंगे, वे उन बातों को बताएंगे जिससे किसी के जीवन में कोई फर्क नहीं पड़े। कमलनाथजी समृद्ध मध्यप्रदेश बनाना चाहते हैं। प्रदेश के बच्चों को रोजगार दिलाना है। हम मुद्दों पर रहेंगे, शिवराज को हटाकर मप्र में लोकतंत्र की हत्या का कलंक मिटाएंगे।
प्रदेश में नेताओं के लगातार विवादित बयान
प्रदेश में लगातार नेताओं के विवादित बयान आ रहे हैं। सिलसिला रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के “आइटम’ वाले बयान से शुरू हुआ। सोमवार को शिवराज के मंत्री ने विपक्षी नेता की पत्नी को ‘रखैल’ बताया। मंगलवार को प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने शिक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल पर विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा- सारे आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद की फैक्ट्री बना डाला।