Gwalior newsMadhya Pradesh

गाेला का मंदिर पर शव रखकर लगाया जाम

ग्वालियर। पुरूषाेत्तम विहार कालाेनी में रविवार काे पति पत्नी सड़क हादसे का शिकार हाे गए थे। घायल पति की जयाराेग्य अस्पताल में उपचार के दाैरान माैत हाे गई है। जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद आर्थिक सहायता की मांग काे लेकर स्वजनाें ने गाेला का मंदिर चाैराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया है।

नारायण विहार कालाेनी निवासी 48 लाल सिंह अपनी पत्नी उर्मिला के साथ रविवार काे पुरूषाेत्तम विहार कालाेनी कच्चे मार्ग से भिंड़ राेड की तरफ जा रहे थे। इसी दाैरान एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो जब पलटा ताे लाल सिंह और उनकी पत्नी इसकी चपेट में आ गए। दाेनाें घायलाें काे इलाज के लिए पहले बिरला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में स्वजन घायलाें काे लेकर जयाराेग्य अस्पताल पहुंच गए। जहां लाल सिंह की उपचार के दाैरान माैत हाे गई। बुधवार काे पाेस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव काे स्वजनाें काे साैंप दिया। स्वजनाें ने गाेला का मंदिर चाैराहे पर शव काे रखकर चक्काजाम कर दिया है। स्वजनाें की मांग है कि पीड़ित परिवार में एकमात्र कमाने वाला लाल सिंह ही था, उनके यहां अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं है। जबकि परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। इसलिए शासन इनके भरण पाेषण का इंतजाम करने के साथ ही आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराए। चक्काजाम की खबर मिलने के बाद पुलिस एवं तहसीलदार भी माैके पर पहुंच गए हैं।

लाल सिंह ने दस दिसंबर काे अपनी बड़ी बेटी अर्चना की शादी की थी। परिवार में दाे बहनाें से छाेटा एक बेटा है और उससे छाेटी बहन भी है। मृतक फलाें का ठेला लगाता था। खबर लिखे जाने तक गाेला का मंदिर चाैराहे पर चक्काजाम जारी था।