जय हनुमान ज्ञान गुण सागर : राहुल गांधी ने की श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना, एकदिवसीय रायबरेली दौरा…
नई दिल्ली : राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं। यहाँ पहुँचने के बाद सबसे पहले उन्होंने चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना की और देश की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये उनका दूसरा रायबरेली दौरा है।
श्री हनुमान जी की पूजा की
राहुल गांधी अपने जाने पहचाने अंदाज़ में चुरुवा हनुमान मंदिर पहुँचे। अपनी सफ़ेद टीशर्ट में मंदिर पहुँचने के बाद उन्होंने पूजा अर्चना और आरती की। मंदिर के पंडित जी ने उन्हें टीका लगाया और हनुमान जी के नाम का गमछा और माला पहनाई। इसके बाद राहुल ने बजरंग बली का आशीर्वाद लिया और अगले पड़ाव की ओर कूच किया।
एक दिन के रायबरेली दौरे पर
अपन एकदिवसीय दौरे में राहुल गांधी यहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकासकार्यों कार्यों पर चर्चा करेंगे। साथ ही वो अधिवक्ता, व्यापारी और डॉक्टरों के डेलिगेशन से भी मुलाकात करेंगे। राहुल आज शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के परिजनों से मिलने भी जाएँगे। बता दें कि चुनाव जीतने के बाद वो दूसरी बार रायबरेली पहुँचे हैं। उन्होंने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव जीता था और दो स्थानों पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने रायबरेली से सांसद रहना चुना।