जेएएच और न्यूरोसर्जरी में लिक्विड टैंक से मरीजों को मिलने लगी ऑक्सीजन
ग्वालियर। जेएएच में लिक्विड टैंक के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई का काम मंगलवार से शुरू हो गया। डीन डॉ. एसएन अयंगर के मुताबिक 10 हजार लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन टैंक से जेएएच और न्यूरोलॉजी व न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। अब सिलेंडर के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन देने से निजात मिल गई है।
जेएएच अधीक्षक डाँ. आरकेएस धाकड़ ने बताया, इसी सप्ताह सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में भी लिक्विड ऑक्सीजन टैंक के माध्यम से सप्लाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। जेएएच में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 175 और न्यूरोलाॅजी व न्यूरोसर्जरी में कुल 101 प्वाइंट दिए गए हैं। एक प्वाइंट से दो मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकती है।