युवराज सिंह का जन्मदिन है, पूरे देश में हो रहे किसान क्रांति के बारे में कर दिया ये टवीट….
स्पोर्ट्स डेस्क – पूर्व भारतीय बल्लेबाज और धुरंदर खिलाड़ी युवराज सिंह का आज जन्मदिन है, अपने नाम कई रिकॉर्ड कर चुके युवराज सिंह आज दिन भर न्यूज़ में बने रहे, दरअसल पूरे भारत में किसान केंद्र सरकार द्वारा पास किये किसान कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे है, और बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स तक के नामी सेलिब्रिटी किसान के समर्थन में उतर रहें है.
युवराज ने भी अपना समर्थन किसानों को दिया-
टि्वटर पर एक बयान साझा करते हुए युवराज ने कहा, ‘बेशक, किसान देश की जान हैं और उन्हें लगता है कि शांतिपूर्वक बातचीत से समस्या का हल निकाला जा सकता है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘बर्थडे अपनी इच्छाओं को पूरा करने का एक मौका होता है और इस जन्मदिन पर मैं जश्न मनाने के बजाय, सिर्फ यह मांगता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हमारे किसानों और हमारी सरकार के बीच चल रही बातचीत जल्द नतीजे पर पहुंचे।’
अपने पिता के बयान से खुद को अलग किया –
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने लिखा ‘ किसानों के समर्थन में उत्तर रहे खिलाड़ी जो अपना अवार्ड वापिस कर रहे है में उनका समर्थन करता हूँ.
इसी के जवाब में युवराज सिंह ने संतुलित जवाब देते हुए लिखा, ” में अपने पिता के बयान से सहमत नहीं हूँ सबके अपने विचार होते हैं.