BhopalMadhya Pradesh

मानवीय संवेदनाओं का जिंदा होना जरूरी है जो सरकार के अंदर नहीं है: प्रियंका गांधी वाड्रा

भोपाल: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के रामपुर जाकर ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में जान गंवाने वाले किसान नवरीत सिंह की मां और अन्य परिजनों से मुलाकात की. नवरीत के गांव दिबदिबा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने नवरीत सिंह के दादा सरदार हरदीप सिंह को वचन दिया कि उनके पोते की शहादत वह व्यर्थ नहीं जानें देंगी. प्रियंका ने इस दौरान कहा कि अपने जवान बेटे को खोने का दर्द क्या होता है, ये समझने के लिए मानवीय संवेदनाओं का जिंदा होना जरूरी है.

प्रियंका गांधी ने नवरीत सिंह की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कहा, ‘मुझे अपने अनुभव से मालूम है कि एक शहीद का परिवार, उसकी शहादत को कभी भूल नहीं सकता. वो उस शहादत को हमेशा के लिए अपने दिलों में रखता है. उस शहादत से उसके दिल में सिर्फ एक तमन्ना जागती है कि अपने प्यारे की शहादत व्यर्थ न हो. मैं जानती हूं कि आप सबके दिलों में यही तमन्ना है.’