BhopalMadhya Pradesh

विधायक खरीदते देर नहीं लगती लेकिन कुपोषित बच्चों पर शिवराज सरकार 5 सालों से चुप

भोपाल: मध्य प्रदेश में कुपोषण का कहर जारी है। प्रदेश में बीते पांच सालों में कुपोषण से कम से कम 199 बच्चों की मौत हुई है। अकेले AIIMS भोपाल में 49 बच्चों की कुपोषण के कारण जान गई है। राजधानी में कम से कम 50 बच्चों की मौत कुपोषण के कारण हुई है। यह खुलासा नेशनल रिहैब्लिटेशन सेंटर(NRC) की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके 17 सालों के राज का हिसाब मांगा है।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित न्यूट्रीशन रिहैब्लिटेशन सेंटर्स में 2 लाख 90 हजार से कुपोषित बच्चे भर्ती हुए। प्रदेश के 319 रिहैब्लिटेशन सेंटर्स में दो लाख 90 हजार 882 कुपोषित बच्चे भर्ती हुए। इनमें से 199 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

विधायक खरीद कर सरकार बन सकती है, लेकिन बच्चों को संतुलित आहार नहीं दिया जा सकता

कुपोषण का आंकड़ा सामने आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने शिवराज सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि विधायक खरीद कर सरकार बना सकते हैं, लेकिन बच्चों को संतुलित आहार नहीं दे सकते।