EducationFEATUREDGeneralInternationalLatestNationalNewsTechnologyVia Social Media

ISRO YUVIKA 2024 : युवा विज्ञान कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जानें कब जारी होगी चयन सूची…

नई दिल्ली इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) की तरफ से युवा विज्ञान कार्यक्रम (युविका) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से शुरु हो चुकी है। देश भर के 9वी कक्षा में पढ़ छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jigyasa.iirs.gov.in/registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। युवा विज्ञान कार्यक्रम का उद्देश्य ISRO द्वारा छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारियों को उपलब्ध कराना है। इसके तहत स्पेस तकनीक, स्पेस साइंस और स्पेस एप्लीकेशन जैसे विषयों पर छात्रों की जागरूकता को बढ़ान है। वहीं इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।

इस दिन जारी होगी चयन सूची

युविका में चयनित छात्रों की पहली सूची 28 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा। जबकि पहली रिक्त और पुष्टि न होने पर दूसरी सूची 4 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा। वहीं चयनित छात्रों को 12 मई 2024 को इसरो के केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। हालांकि इस संबंध में इसरो द्वारा चयनित छात्रों को ई-मेल के जरिए जानकारी दी जाएगी।

इन सात केंद्रों पर बनाई गई युविका की योजना

  • सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी), श्रीहरिकोटा
  • यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी), बेंगलुरु
  • भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान (आईआईआरएस), देहरादून
  • विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी), तिरुवनंतपुरम
  • उत्तर-पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनई-एसएसी), शिलांग
  • राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी), हैदराबाद
  • अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी), अहमदाबाद