क्या भारतीय टीम के उप कप्तान “अजिंक्य रहाणे ‘ एक ओवररेटेड खिलाड़ी है ?
स्पोर्ट्स डेस्क – हाल ही भारत ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड टेस्ट हारी है, और भारत में क्रिकेट प्रेमी इस टेस्ट मैच को भूल जाना चाहते है, भारत अपने दूसरे इनिंग में सिर्फ 36 रन पर सिमट गयी और इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को यूज़र्स ट्रोल करते नज़र आये, भारत के उप कप्तान तो अपना खाता भी ना खोल सके साथ ही दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी शून्य पर ही आउट हो कर वापिस लौटे.
रहाणे पर रहेगी नज़र..
करियर के सुरुवाती दौर में रहाणे ने बल्लेबाजी से खूब दिल जीता था, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ न्यूज़ीलैंड में शतक लगा कर टीम में जगह बनाई और 2014 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी पारी खेल मैनेजमेंट के नज़र में आये, शुरुवाती उपलब्धि के बल पर अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे है, पहले वे 2018 में वन डे टीम से ड्राप हुए साथ ही में टी-20 टीम में भी उनको जगह मिलना बंद हो गया और अभी एक मेहत्वूर्ण टेस्ट सीरीज में अच्छा ना कर पाना चिंता जनक है.
कप्तानी का भार –
विराट कोहली के भारत आने के बाद बाकि के 3 टेस्ट मैच में रहाणे को टीम लीड करना है, और सूत्रों से ख़बर आयी है की मैनेजमेंट ने पुजारा और राहणे को एक मजबूत सेदश भेजा है, ” सन्देश में मैनेजमेंट नें कहा ‘ दोनों को वास्तव में जिम्मेदारी देने और लेने की जरूरत है’