Madhya PradeshTech

एप्पल भी कॉपी करता है एंड्राइड स्मार्टफोन की

अक्सर हम लोगों को बात करते हुए सुनते है की iPhone के फीचर एंड्राइड फोन से बेहतर और यूनिक होते हैं, और ये भी कहा जाता है कि एंड्राइड फोन बनाने वाली कम्पनियाँ iPhone के फीचर को कॉपी करते हैं पर आज हम आपको iPhone के उन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो की कहा जाता है की iPhone ने एंड्राइड फोन से कॉपी किया है।

Siri
iPhone के सबसे लोकप्रिय फीचर्स में से एक है Hey Siri, जिसे यूजर एक वॉयस कमांड के जरिए बिना फोन को हाथ लगाए कई काम कर सकते हैं। हालांकि ये फीचर साल 2013 में सबसे पहले Moto X में यूज किया गया था। यह पहला फोन था जिसे Ok Google Now कहने पर यह आपकी आवाज को डिटेक्स कर लेता था।

OLED डिस्प्ले
मौजूदा समय में लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियां OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं एप्पल ने दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के मुकाबले OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल काफी समय बाद करना शुरू किया। साल 2010 में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल सैमसंग ने करना शुरू किया था। अब एप्पल ने भी OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

वायरलेस चार्जिंग
एप्पल ने वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर को भी देरी से इस्तेमाल करना शुरू किया| आपको बता दें, वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल सबसे पहले ‘Nexes 4’स्मार्टफोन ने किया था| जिसके बाद से सैमसंग के सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग दिया जाने लगा|

वॉटर रेसिस्टेंट
वॉटर रेसिस्टेंट एक ऐसा फीचर रहा जिसकी आईफोन के यूजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा मांग की गई थी, जिसके बाद साल 2016 में एप्पल ने अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में वॉटर रेसिस्टेंट फीचर को शामिल किया। आपको याद हो, सोनी सबसे पहली कंपनी थी जिसने वॉटर रेसिस्टेंट फीचर को पेश किया था।

एज-टू-एज डिस्प्ले
स्मार्टफोन में एज-टू-एज डिस्प्ले को आज-कल काफी पसंद किया जा रहा है। शाओमी पहली ऐसी कंपनी थी जिसने साल 2016 में अपने मी मिक्स स्मार्टफोन में एज-टू-एज डिस्प्ले का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद एप्पल ने साल 2017 में आईफोन एक्स को बेज़ेल लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया।