BhopalBusinessFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreInternationalJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लगभग 32,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, बोले सीएम डॉ मोहन यादव, सरकार का काम ‘सहभागिता, सहयोग और निवेशक को सम्मान’

भोपाल : मध्य प्रदेश के शहडोल में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया ये इस कड़ी की सातवीं और अंतिम कॉन्क्लेव थी, अगले महीने फरवरी में अब भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जायेगा, शहडोल की इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के भी अच्छे परिणाम सामने आये हैं, सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया है कि इसमें लगभग 32,500 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव सरकार को मिले हैं जिससे 30,000 से ज्यादा नए रोजगार सृजित होंगे, उन्होंने उद्योगपतियों से संवाद किया, उन्हें भूमि आवंटन के पत्र सौंपे, सीएम ने कहा कि जब मैं ऐसे आयोजनों में होता हूँ तो भूल जाता हूँ कि मैं मुख्यमंत्री हूँ मैं मुख्य सेवक के तौर पर सुबह से शाम तक आनंद में डूबता हूँ

मध्य प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने और नए रोजगार सृजित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रंखला शुरू की थी जिसकी अंतिम कॉन्क्लेव आज शहडोल में संपन्न हुई, मुख्यमंत्री ने यहाँ उद्योगपतियों से संवाद किया, उनसे वन टू वन बात की, उन्हें भूमि आवंटन पत्र सौंपे और भरोसा  दिया कि मध्य प्रदेश में आपको वो सबकुछ मिलेगा जो आपको चाहिए , हम और आप मिलकर मध्य प्रदेश को और भारत आर्थिक रूप से और मजबूत बनायेंगे।

30 इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने शहडोल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आये निवेशकों एवं उद्योगपतियों को विंध्य क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं एवं प्रदेश की उद्योगों के प्रति अनुकूलता से अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर प्रदेश को 572 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 30 इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर शुभकामनाएं दीं। ये इकाइयां 2600 से अधिक रोजगारों का सृजन करेंगी। साथ ही शहडोल में औद्योगिक पार्क का शिलान्यास एवं 102 इकाइयों को भूमि-आवंटन हेतु आशय पत्र भी वितरित किए। ये इकाइयां 9500 से अधिक रोजगारों का सृजन करेंगी।

सीएम ने कहा आप सभी का MP में स्वागत है 

उन्होंने कहा ये  निवेश एवं विकास का यह महाकुंभ प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य के संकल्प को साकार करने में सार्थक भूमिका निभाएगा। मध्यप्रदेश शानदार रोड नेटवर्क, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश के लिए अनुकूल नीतियों, प्राकृतिक, भौगोलिक, खनिज एवं वन संपदा के साथ आप सभी निवेशकों एवं उद्योगपतियों का स्वागत करता है।

मैं मुख्यमंत्री नहीं, मुख्य सेवक हूँ …

सीएम ने कहा कि मैं आमतौर पर जब इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होता हूँ तो भूल जाता हूँ कि मैं मुख्यमंत्री हूँ, मैं मुख्य सेवक के तौर पर सुबह से शाम तक आनंद में डूबता हूँ।  सबको सुनता हूँ क्योंकि जब हम ये विश्वास पैदा करेंगे कि सिर्फ करने के लिए हम नहीं कर रहे कुछ करके पाने के लिए कर रहे हैं तभी ये सफल होगा, उन्होंने बताया कि ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ के बाद 24 फरवरी को हम ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ आयोजित कर रहे हैं,  सरलता और सुगमता के साथ हमारी सरकार व्यापार, व्यवसाय बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है।

आने वाले समय में शहडोल का यह क्षेत्र विकास के नए आयामों से पहचाना जाएगा

32,500 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त

इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश को 32,500 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 30,000 से अधिक नए रोगजार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे उद्योग को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही शहडोल, अनूपपुर और उमरिया का भी आर्थिक विकास होगा, उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों का आभार जताया।

एक ही लक्ष्य ‘आने वाले 5 सालों में मध्य प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे ले जाना है’