जांच समित और बचाव राहत कार्य समिति गठित, ग्रीन कॉरिडोर से लाए जा रहे घायल, सीएम बोले घायलों को मिलेगा नि:शुल्क और समुचित उपचार…
भोपाल : मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इससे 50 से ज्यादा घर आग की चपेट में आ गए। इस घटना से इलाके में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों की मौत की सूचना भी मिल रही है। आइए विस्तार से जानते हैं यहां…
आग बुझाने का प्रयास जारी
दरअसल, मामला मगरधा रोड के पास का है, जब मंगलवार की सुबह फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ और वहां आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग को बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल, धमाका किस कारण से हुआ इसकी पता नहीं चल पाया है।
सीएम ने जारी किए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। वहीं, घटना स्थल पर NDRD, SDRF की टीमों और फायर ब्रिगेड समेत एंबुलेंस को भेजा जा रहा है। साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के लिए इंदौर मेडिकल कॉलेज और भोपाल एम्स में बर्न यूनिट को तैयारी रखने के भी निर्देश दिए गए है।
सीएम ने दिए निर्देश, की मुआवजे की घोषणा
हरदा मामले में सीएम मोहन यादव ने मुआवजे की घोषणा की है। सीएम ने बताया है कि हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही मामले की जांच को लेकर सीएम ने गृह विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं।
घायलों को बेहतर उपचार के लिए भोपाल और इंदौर ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए हैं।
इस मामले में भोपाल से हरदा कुल 115 एंबुलेंस भेजी जा रही हैं, साथ ही दवाइयां भी भेजी जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज भोपाल और मेडिकल कॉलेज इंदौर से चिकित्सकों की स्पेशल टीम को भी हरदा भेजा गया है। इस मामले में मेडिकल कॉलेज भोपाल में 50 बेड और एम्स भोपाल में 10 बेड दुर्घटना पीड़ितों के लिए तैयार कर रिजर्व रखे गए हैं।
जांच रिपोर्ट और बचाव कार्य समिति गठित
घटना की जांच को लेकर सीएम मोहन यादव ने होम सेक्रेटरी संजय दुबे को निर्देशित किया है जो इस मामले की जांच कर सीएम को रिपोर्ट सौंपेंगे। इतना ही नहीं सीएम ने बचाव राहत कार्य के लिए समिति का भी गठन किया गया है जिसकी स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान अध्यक्षता करेंगे। इस समिति में कुल 6 लोग रहेंगे।