Interview And VideosMadhya Pradesh

जनता के सुख दुःख में आप साथ होंगे तो जनता प्यार करेगी गद्दार नहीं बोलेगी: डॉ गोविंद सिंह

मध्य प्रदेश: जनता और सरकार सिक्के के दो पहलुओं की तरह हैं जो दोनों एक दूसरे पर निर्भर है. सरकार जनता को प्यार देगी तो जनता का भी प्यार सरकार के लिये वोट के रूप में आयेगा.पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह से जब ग्वालियर खबर की टीम ने बात की तो उनका कहना है की जनता के सुख दुःख में आप साथ रहेंगे तो जनता आपको सम्मान देगी ना की अपमान करेगी.

देखिये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू डॉ गोविंद सिंह का हमारे साथ-