अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस : भारत के लिए है गर्व करने वाली खबर
दिल्ली: 29 जुलाई को पूरी दुनिया विश्व बाघ दिवस मनाती है. इस दिन बाघों के संरक्षण तथा संवर्धन पर तमाम बातें व चर्चाएं होती हैं. लेकिन अमल बहुत ही कम बातों पर होता है. हालांकि आज भारत के लिए अच्छी और गर्व करने वाली खबर है. विश्व में बाघों की लगभग 70 फीसदी आबादी भारत में रहती है. पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2967 बाघ हैं, जबकि पूरी दुनिया में केवल 3900 बाघ ही बचे हैं.
आज विश्व बाघ दिवस पर भारत गर्व के साथ पूरी दुनिया को ये बता सकता है कि पूरी दुनिया के 70% बाघ हिंदुस्तान में हैं. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जो रिपोर्ट जारी की उसके मुताबिक 1973 में देश में सिर्फ 9 टाइगर रिजर्व थे. जिनकी संख्या अब बढ़कर 50 हो गई है.
बाघों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- दुनिया के 70% बाघ भारत में हैं
- दुनिया में करीब 4200 बाघ हैं और 2018 के टाइगर सेंसस के मुताबिक भारत में 2967 बाघ हैं
- देश में सबसे ज्यादा 526 बाघ मध्य प्रदेश में हैं
- देश में 12 साल में दो गुना हुई बाघों की संख्या
- भारत में छह साल में 560 बाघों की मौत हुई