BhopalIndoreMadhya Pradesh

मॉल से छलांग लगाने वाली घायल सोनिया ने महिला एसआई पर चीखी, कहा कुर्सी पर पति शुभम बैठे हैं आप उनकी गोद में कैसे बैठ गई

इंदौर। उज्जैन में सी 21 मॉल से कूदी एमबीबीएस की छात्रा सोनिया खंडेलवाल ने आखिरकार शनिवार रात को पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए। जब उससे बयान लेने के लिए पहुंचीं महिला एसआई कुर्सी पर बैठीं तो अचानक सोनिया चीख उठी। बोली- मेरा पति शुभम जिंदा है। अस्पताल की इसी कुर्सी पर बैठकर मेरी केयर कर रहा है। तुम उसकी गोद में कैसे बैठ गई। वहां से उठो।


हालांकि बाद में सोनिया ने उज्जैन और विजय नगर पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उसके पति को प्रताड़ित करने वाले इंजीनियरों को फांसी पर चढ़ाने और उनकों कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। उधर, डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अभी भी गंभीर है। उसे ठीक होने में तीन-चार महीने का वक्त लग सकता है।

विजयनगर टीआई तहजीब काजी के अनुसार, सोनिया पति शुभम खंडेलवाल के शनिवार को बयान लिए गए। एमवायएच के सर्जिकल आईसीयू में बयान लेने के लिए जब एसआई प्रियंका शर्मा पहुंचीं तो सोनिया उसे घूरने लगी। प्रियंका कुर्सी पर बैठी तो सोनिया उसे देखती ही रही। फिर चिल्लाकर बोली कि आप मेरे पति शुभम की गोद में कैसे बैठ गई। उठो वहां से। मेरा पति वहां बैठकर मेरी केयर कर रहा है। यह सुनकर प्रियंका चौंकी। उसने बाहर से सिपाही बुलाया। फिर उसके सामने बयान लिए। युवती से बयान लेने के लिए उज्जैन के चिंतामण थाने की पुलिस भी इंदौर पहुंची। उन्होंने भी सोनिया से बात की।

ऐसे हुई थी मुलाकात
परिचितों ने बताया कि शुभम निगम में ठेकेदारी करता था। करीब 4 साल पहले निगम का एक काम वह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास करवा रहा था। रोज के आने-जाने के दौरान उसकी फरीदाबाद की रहने वाली सोनिया से मुलाकात हुई। बातों-बातों में पता चला कि वह यहां डॉक्टरी की पढ़ाई करने आई है। एमबीबीएस करते हुए शुभम और सोनिया करीब आ गए। घर वालों की मर्जी नहीं होने पर दोनों ने मंदिर में शादी करने का फैसला किया। दोस्तों और परिचितों की मौजूदगी में 28 अगस्त को उज्जैन स्थित चिंतामन मंदिर में सादे समारोह में शादी की। इसके बाद शुभम सोनिया को लेकर घर पहुंचा, जहां बिना किसी गिले-सिकवे के उसके परिवार ने बहू को खुशी-खुशी गृह प्रवेश करवाया। इसके बाद सोनिया के परिजन भी शुभम को अपनाते हुए बेटी और दामाद से मिलने उज्जैन आए थे।

ना नया काम दे रहे थे, ना ही पुराना पेमेंट क्लियर कर रहे थे
परिचित के अनुसार, शुभम निगम के इंजीनियरों की प्रताड़ना से काफी परेशान था। उन लोगों ने उसके पुराने पेमेंट तो अटका ही रखे थे, ऊपर से उसे दूसरा काम भी नहीं दे रहे थे। वह टेंडर डालता तो उसके टेंडर को आगे ही नहीं बढ़ाते थे। इन सब बातों को लेकर वह काफी परेशान हो चुका था। शायद इसी से तंग आकर उसने बुधवार रात को जहर खा लिया था। बड़नगर से लौटते समय उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। शुभम की मौत के बाद पत्नी सोनिया को उसके माता-पिता उज्जैन से अपने साथ फरीदाबाद लेकर जाने वाले थे। वे उज्जैन से लौटकर इंदौर में सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में एक होटल में रुके थे। उनकी दोपहर में फ्लाइट थी। सुबह वे होटल से निकलने ही वाले थे कि सोनिया ने कहा कि वह जूस पीकर आती है। इसके बाद वह नहीं लौटी। कई कॉल करने के बाद उन्हें लगा कि वह एयरपोर्ट सीधे पहुंचेगी, इसलिए वे होटल से एयरपोर्ट के लिए निकल गए। लेकिन सोनिया होटल से निकलकर सीधे सी -21 मॉल पहुंची और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

मेरा पति इतना प्रताड़ित था कि कह नहीं सकती
सोनिया ने बताया कि हमारी शादी 15 दिन पहले घरवालों की मर्जी से हुई है। हम काफी खुश थे, लेकिन उज्जैन के इंजीनियरों ने मेरे घर को नर्क में बदल दिया था। उन्होंने मेरे पति को इतना प्रताड़ित किया कि वह रातभर सो नहीं पाता था। वह डरने लगा था। मुझे निगम के इंजीनियरों की प्रताड़ना के बारे में बताता था। वे उसे कैसे प्रताड़ित करते थे यह मैं भी अभी नहीं बता सकती, लेकिन उन्होंने मेरे पति की जान ले ली। उन्हें तो फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। आप तो उनके खिलाफ कार्रवाई करो। गिरफ्तार करो और सजा दे दो। उन्होंने मेरे हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया। हमने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा, लेकिन उन्होंने मेरा पूरा परिवार तबाह कर दिया।

मुझे क्यों बचाया-मा और शुभम आ जाओ
सोनिया ने कहा कि वह जान देने के लिए ही कूदी थी, लेकिन उसे क्यों बचाया। वह मरना चाहती है। पति के साथ जाना चाहती है। वह बार-बार अपनी मां और शुभम को याद करती है। उन्हें पुकारती है। उसके दोनों पैरों में प्लास्टर चढ़ा हुआ है। वह दर्द से लगातार कराह रही है।