Madhya Pradesh

किसान की अमानवीयता : रोटी खाने के लिए घर गया मजदूर तो खेत मालिक ने जमकर पीटा, बचाने आई पत्नी से भी धक्कामुक्की

श्योपुर। ग्राम बमोरीजाट में खेत में धान का काम छोड़कर रोटी खाने के लिए घर जाने पर गुस्साए खेत मालिक ने जाति सूचक गाली देते हुए मजदूर को उसके घर से बाहर घसीटकर लात घूंसों से पीटा। बीच बचाव करने आई मजदूर की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई।


इतना ही नहीं हरिजन एक्ट की रिपोर्ट लिखाने पर उसे जान से मारने की धौंस दी गई। पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हाेने पर पीड़ित पक्ष ने रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से न्याय की मांग की है।


ग्राम बमोरीजाट निवासी फरियादी जगदीश पुत्र मथुरालाल बैरवा ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि वह उसी गांव में किसान जगदीश मीणा के यहां सालभर के लिए हाड़ी मजदूर की तरह खेत पर काम करके अपने परिवार का पालन करता है। घटना 12 नवंबर की है। जब जगदीश मीणा के खेत पर बोर से पानी देने के लिए ट्यूबवेल चलाकर जगदीश बैरवा खाना खाने के लिए अपने घर चला गया था।


वह खाना खाने बैठा ही था कि तभी जगदीश मीणा उसके घर आ गया। उसने बाेला कि खेत पर धान की फसल इकट्ठी कर रखी है जा उसे फैलाया। जगदीश ने कहा कि अभी खाना खाकर चला जाऊंगा। इसी बात पर जगदीश मीणा ने गुस्से में आकर जातिसूचक शब्दों को प्रयोग करते हुए गाली देकर मारपीट करने लगा।

अपने पति को पिटते देख पत्नी कांतिबाई बीच बचाव करने आई तो जगदीश मीणा ने उसके साथ भी धक्का मुक्की कर दी। इस हमले के बमोरी जाट गांव से रविवार को पीड़ित पक्ष ने एसडीओपी, एसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।