Madhya PradeshNews

महंगाई : पहले बसों का फिर ऑटो-टैम्पों हाय ये महंगाई. मध्य प्रदेश में सफर करना होगा महंगा बढेगा किराया

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई सातवें आसमान छूने लगती हैं. हर चीज के दाम बढ़ जाते हैं. अब इसका असर यात्री परिवहन पर आएगा. परिवहन विभाग जल्द ही बस का न्य किराया तय करेगा. अभी 1 रुपए प्रति किमी किराया तय है, लेकिन बस ऑपरेटर डेढ़ रुपए प्रति किमी तक वसूल रहे हैं. इसी महीने राज्य शासन 25 पैसे प्रत्येक किलोमीटर तक बस का किराया बढ़ा सकती है. खबर आ रही है कि बसों का किराया बढ़ने के बाद जल्द ही ऑटो और टेंपो का किराया भी 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.

भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर टेंपो का प्रथम तीन किमी का किराया 6 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए और प्रत्येक किमी का प्रति यात्री 1 रुपए से बढ़ाकर 2 रुपए करने की मांग की. सीएनजी और पेट्रोल ऑटो का किराया पहले दो किमी का 35 से बढ़ाकर 40 रुपए व हर किमी का किराया 11 रुपए से बढ़ाकर 15 रुपए करने की मांग की है. गौरतलब है कि टेंपो और ऑटो से रोज 2.50 लाख लोग सफर करते हैं.