Indore

इंदौर पुलिस कमिश्नर को राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को पुलिस सेवा में रहते हुए सराहनीय कार्य करने हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें आगामी 15 अगस्त को नई दिल्ली में दिया जाएगा। पुरस्कार की घोषणा आज की गई है।हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर में एसडीओपी से अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी। उसके बाद दो बार इंदौर में डीआईजी पदस्थ रहे और फिर आईजी इंदौर के पद पर भी रहे। उन्होंने इंदौर में DIG रहते गुंडों के मकानों को तोड़ उनकी आर्थिक कमर तोड़ दी थी। यह उदाहरण पूरे प्रदेश में फॉलो किया गया।हरिनारायणाचारी मिश्र ने राजवाड़ा से लापता दुधमुंही बच्ची का अपहरण, दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी को पकड़कर 18 दिन में ही फांसी की सजा दिलवाई थी। उसका केस इतना मजबूत था कि कोर्ट को भी सुनवाई करने और फैसला सुनाने में वक्त नहीं लगा।आत्महत्याओं को रोकने के लिए शुरू की संजीवनी हेल्पलाइनहरिनारायणचारी मिश्र को राष्ट्रपति पदक का सम्मान पुलिस में उनकी सराहनीय सेवा के लिए दिया जा रहा है। इंदौर में रहते हुए भी उन्होंने बढ़ती आत्महत्याओं को रोकने के लिए संजीवनी हेल्पलाइन की शुरूआत की थी, जिससे काफी मदद मिली। मिश्र पहले आइपीएस हैं, जिन्होंने इंदौर से बतौर एसडीओपी शुरुआत की और फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी और आईजी बने।