Madhya Pradesh

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इंदौर प्रशासन नहीं देगा शादी कार्यक्रमों की अनुमति

हिंदू धर्म में लम्बे अंतराल के बाद सोमवार से वैवाहिक मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. लेकिन कोरोना महामारी के घातक प्रकोप के कारण इंदौर जिला प्रशासन ने फिलहाल विवाह समारोहों को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. नतीजतन सैकड़ों शादियां टल गई हैं और लोगों की “बैंड-बाजा-बारात” की योजना धरी की धरी रह गई है.

जिलाधिकारी मनीष सिंह बताया कि “कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए हम अभी जिले में शादी समारोहों को अनुमति नहीं दे सकते. हमें आम लोगों की सेहत की चिंता है.”

गौरतलब है कि महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने शनिवार को ही फैसला किया कि इंदौर के नगरीय क्षेत्रों में 12 अप्रैल से जारी कोरोना कर्फ्यू (आंशिक लॉकडाउन) 23 अप्रैल तक बरकरार रहेगा. इस बीच, इंदौर होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया, “अप्रैल और मई में स्थानीय होटलों तथा वैवाहिक हॉलों में करीब 1,500 शादियों की बुकिंग थी. लेकिन महामारी के प्रकोप के चलते लोगों ने अधिकांश बुकिंग निरस्त कर दी हैं.”उन्होंने मोटे अनुमान के हवाले से बताया कि ये शादियां टलने से स्थानीय होटल उद्योग को कम से कम 200 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

गौरतलब है कि इंदौर, सूबे में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां महामारी की दूसरी लहर के घातक प्रकोप के बीच खासकर रेमडेसिविर दवा तथा मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है। इसके साथ ही, मरीजों को अस्पतालों में एक अदद बिस्तर हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 89,317 मरीज मिले हैं. इनमें से 1,047 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.