वैक्सीन लगवाने वालों को इंडिगो देगा 10% तक छूट
इंडिगो एयरलाइन्स ने कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को यात्री किराए में 10 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है. देश की जानीमानी एयर लाइन कंपनी ने इंडिगो ने यात्रियों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरुक करने की कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एयर लाइन्स कंपनी के इस फैसले से दोहरा फायदा होने की उम्मीद है एक तो यात्री कोरोना वैक्सीनेश के प्रति जागरुक होंगे वहीं दूसरी ओर इंडियो के इस ऑफर से यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. कोरोना संक्रमण की वजह से लोग यात्राएं कम कर रहे हैं माना जा रहा है कि इंडिगो के इस फैसले से लोग यात्रा में रुचि लेंगे.
इंडिगो की ओर से कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने पर मिलने वाली छूट बेस फी पर दी जाएगी. यह डिस्काउंट केवल सीमित वर्ग में उपलब्ध है. इंडिगो में बुधवार से वैक्सी फेयर डिस्काउंट की शुरुआत कर दी है. ऐसे यात्री जिनकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा और अगर उन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली है, तो वे इस वैक्सी फेयर में छूट का फायदा ले सकते हैं. कंपनी की ओर से यह साफ किया गया है कि यात्रा के लिए बुकिंग करते वक्त आपका भारत में होना आवश्यक है.
इंडिगो की फ्लाइट में सफर करते समय पैसेंजर के पास स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट होना जरूरी है. वहीं एयरपोर्ट पर चेक-इन करते वक्त काउंटर पर आरोग्य सेतु ऐप पर अपना वैक्सीनेशन स्टेटस दिखाना होगा. वैक्सीनेशन स्टेटस नहीं दिखाने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट नहीं मिलेगा. और यात्री को बकाया पैसे भरने पड़ सकते हैं.