Ajab GajabBusinessFEATUREDGeneralInternationalLatestNationalNews

दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रनवे पर विमान को कराया गया खाली…

 नई दिल्ली : दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर टेकऑफ करने से थोड़ी देर पहले ही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सूचना की जानकारी मिलते ही विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया और सभी यात्रियों को तुरंत इससे सुरक्षित निकाल लिया गया है।

वाराणसी के लिए टेकऑफ से पहले मिली सूचना

इंडिगो फ्लाइट को सुबह 5:04 बजे दिल्ली के T2 टर्मिनल से बनारस के लिए टेकऑफ करना था, लेकिन इसी बीच बम की सूचना मिलते ही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर फ्लाइट को जांच के लिए एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया। वहीं बम की जानकारी मिलते ही बम स्क्वायड टीम और CISF को भी बुलाया गया। फ्लाइट की जांच करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि ये अफवाह है।

टिशू पेपर में लिखा था बम

सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ मिला। इसके बाद तुरंत इस मामले की जांच की गई तो पता चला की ऐसा कुछ भी नहीं है ये सिर्फ अफवाह है।

यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही पहले यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की गई। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग इमरजेंसी गेट से निकल रहे हैं। वहीं ये भी दिख रहा कि कैसे यात्रियों को विमान से जल्दी-जल्दी निकाला जा रहा है। वहीं कुछ लोग खिड़की से भी बाहर आते हुए दिख रहे हैं।

इंडिगो ने इसे लेकर क्या कहा?

वहीं इस घटना के बाद इंडिगो ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘दिल्ली से बनारस जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E2211 में दिल्ली एयर पोर्ट पर बम की धमकी मिली। इसके बाद सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को सुदूर इलाके में ले जाया गया। सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल फ्लाइट का इंस्पेक्शन चल रहा है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में तैनात किया जाएगा।’