Madhya Pradesh

बिजली खरीदने से रेलवे काे हुई कराेड़ाें की बचत, पढ़े कैसे

मध्य प्रदेश: झांसी मंडल ने खुले बाजार से बिजली खरीदकर इस वर्ष 3.27 कराेड़ की बचत की है. वहीं डिजल खपत के मामले में भी मंडल ने रिकॉर्ड बचत की है. इस वर्ष 18.76 कराेड़ रुपये रेलवे ने बचाए हैं.

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक उत्तर प्रदेश क्षेत्र से 21.76 कराेड़ की बिजली व्यय में राजस्व बचत की गई है. वहीं मध्य प्रदेश क्षेत्र से चालू वित्तीय वर्ष में 3.27 कराेड़ की राजस्व की बचत की गई है. दरअसल इस बार खुले बाजार से बिजली खरीदने से रेलवे काे यह फायदा हुआ है. पूर्व में मंडल द्वारा चुनींदा माध्यमाें से ही बिजली खरीदी जाती है, इससे कंपनियाें की तय दराें पर ही बिजली लेना पड़ती थी. इस वर्ष खुले बाजार से बिजली खरीदने से रेलवे काे कम दराें पर बिजली मिली है. उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान में ललितपुर, मुस्तरा, माेठ, लालपुर, रागाैल, घाटमपुर, उदयपुरा, खाेह व डिंगवाही व मध्यप्रदेश क्षेत्र के दतिया, हेतमपुर, ग्वालियर, बसई सब स्टेशन के माध्यम से राजस्व की बचत हुई है. इसी प्रकार अक्टूबर 2020 में डीजल खपत में भी रिकार्ड बचत करते हुए रेलवे ने 18.76 कराेड़ रुपये बचाए हैं. पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 2670 किलाेलीटर डीजल की खपत हुई थी, जबकि इस वर्ष केवल 1170 किलाेलीटर ही डीजल की खपत हुई है.

कैसे कम हुई खपत- डीजल की खपत काे कम करने के लिए रेलवे अब बिजली का अधिक से अधिक उपयाेग कर रहा है. साथ ही तकनीक का उपयाेग एवं उचित प्रबंधन से रेलवे राजस्व में बचत हुई है.