Madhya Pradesh

भारत ने अमेरिका को पछाड़ा, बना सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाला पहला देश

टीकाकरण में भारत दुनिया में नंबर 1: दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में जारी है और ताजा खबर यह है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला देश बन गया है. भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. पिछले 24 घंटों में भारत में 17,21,268 कोरोना वैक्सीन लगाई गईं। इस तरह कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हो गया है. अमेरिका में पिछले साल 14 दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और वहां अब तक 32,33,27,328 वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है, लेकिन संक्रमण का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस (Delta Plus Variant) खतरा बनता जा रहा है. भारत ही नहीं, दुनिया के विभिन्न देशों में इसके केस बढ़ते जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में Delta Plus Variant के 200 से अधिक ज्ञात मामले सामने आए हैं. वहीं भारत के 10 राज्यों में 51 केस की पुष्टि हो चुकी है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (20), तमिलनाडु (9) और मध्य प्रदेश (8) में सामने आए हैं. ताजा मामला राजस्थान का है. यहां एक महिला को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग गए थे. इसके बावजूद वह Delta Plus Variant का शिकार हो गई. अच्छी बात यह है कि महिला इस संक्रमण से भी उबरने में कामयाब रही.