भारत ने बना ली है कोरोना की दवा, आज से होगा इंसानो पर परीक्षण
नई दिल्ली : भारतीय दवा निर्माता कंपनी जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) ने कोरोना वायरस के संभावित टीके का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी कि प्री क्लिनिकल टॉक्सिटी ट्रायल में Covid-19 का उसका संभावित वैक्सीन जाइकोव-डी (Vaccine ZyCoV-D) सुरक्षित पाया गया.
कंपनी ने पहले और दूसरे चरण के मानव परीक्षण के तहत ZyCoV-D का पहला डोज आज दिया है। इसका मानव परीक्षण 1,000 व्यक्तियों पर किया जाएगा.
कंपनी के अध्यक्ष पंकज आर पटेल ने आज बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में यह बड़ा कदम है। Zydus ने इस महीने की शुरुआत में यह घोषणा की थी कि अहमदाबाद के वैैक्सीन टेक्नोलॉजी सेंटर में विकसित ZyCoV-D का प्रीक्लिनिकल ट्रायल सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है और उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक से पहले और दूसरे चरण के मानव परीक्षण की मंजूरी मिल गई है.