Madhya Pradesh

भारत और चीन की सेना करेगी एक साथ युद्धाभ्यास…

गलवान घाटी की हिंसा और एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच पहली बार भारत और चीन की सेनाएं एक साथ युद्धाभ्यास करेंगी. पिछले साल भारत ने रूस में होने वाली कवाज़ एक्सरसाइज में चीन की भागीदारी के चलते हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था. इसके अलावा दोनों देशों का सालाना ‘हैंड इन हैंड’ द्विपक्षीय युद्धाभ्यास भी फिलहाल बंद है. रूस में जैपाड एक्सरसाइज के समापन के साथ ही अब एससीओ देशों की मल्टी-लेट्रेल एक्सरसाइज शुरू हो गई है. ज्वाइंट काउंटर टेरेरिज्म मिशन के लिए आयोजित होने वाली इस एक्सरसाइज का नाम ‘पीसफुल मिशन’ दिया गया है. खास बात ये है कि एससीओ की एंटी टेरेरिज्म एक्सरसाइज पहले पाकिस्तान में होने जा रही थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में होने जा रही एक्सरसाइज में हिस्सा लेने से साफ इंकार कर दिया था. हालांकि, भारत और रूस के अलावा ‘पीसफुल मिशन’ में चीन और पाकिस्तान की सैन्य टुकड़ियां भी हिस्सा ले रही हैं.